डेढ महीने बाद कस्बे में फिर गरजा बुलडोजर

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

व्यापारियों ने खुलेआम लगाए भेदभाव के आरोप।

मौदहा/हमीरपुर : नगरपालिका द्वारा चलाया जा रहा सुंदरी करण और विस्तारीकरण अभियान काफी समय बाद फिर शुरू हो गया और बुलडोजर ने जहां अवैध अतिक्रमण हटाने का काम किया तो वहीं विस्तारीकरण के चलते दूकानदारों के चबूतरे भी खोद दिए जिसका व्यापारियों और दूकानदारों ने जमकर विरोध किया और खुलेआम नगरपालिका के जिम्मेदारों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए।

नगरपालिका द्वारा कस्बे में विस्तारीकरण और चौडीकरण के साथ ही सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है जिसे नगरपालिका द्वारा तीन चरणों में किया जाना है जिसके पहले चरण में मलीकुआ चौराहा से डा.यादव के मकान तक अभियान चलाया जाना था और नगरपालिका ने मलीकुआ चौराहा से नेशनल चौराहा तक का काम पूरा कर दिया गया था लेकिन सबसे अधिक संकरा इलाका नैशनल चौराहा से देवी तक के अतिक्रमण और चौरीकरण को लेकर नगरपालिका के पसीने छूट रहे थे जिसके चलते लगभग डेढ़ महीने तक अभियान ठप्प रहा इस दौरान कई बार व्यापार मण्डल के नेताओं और जिम्मेदार अधिकारियों के बीच बैठक में बातचीत भी हुई लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकलने के बाद बुधवार को अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के साथ ही नगरपालिका के कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहंच गए।इस दौरान जगह जगह नगरपालिका के जिम्मेदारों और व्यापारियों के बीच तीखी बहस भी हुई लेकिन नगरपालिका का बुलडोजर चलता रहा।इस दौरान जमकर राजनीति भी हुई।और सभी का केंद्र देवी चौराहा स्थित एक विशेष भवन और तीन दूकानें रही।हालांकि समय के आभाव के चलते देवी चौराहा तक पहुंच कर नगरपालिका का बुलडोजर वापस जरूर हो गया लेकिन अगले दिन जब बुलडोजर गरजेगा तो जमकर राजनीति होना तय मानी जा रही है।इस दौरान कस्बे के युवाओं ने जमकर आनंद लिया और लगभग एक हजार युवक आरंभ से अंत तक मौजूद रहे जिनके कारण बुलडोजर चलाते समय चालक को भी कुछ दिक्कत महसूस हुई।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।