पशुबाड़े में आग लगने से जिंदा जली आधा दर्जन बकरियां
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
सुमेरपुर/हमीरपुर : पलरा गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से एक मूक वधिर महिला के पशुबाड़े में लगी आग में आधा दर्जन बकरियां जलकर खाक हो गईं। आग से करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।गांव निवासी मूकबधिर रामप्यारी, जो अपने पिता सुंदर प्रजापति के साथ मायके में रहकर बकरी पालन करती हैं, के पशुबाड़े में यह हादसा हुआ। पड़ोसियों ने आग की लपटें देख शोर मचाया और मिलकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था, और बकरियों को बचाया नहीं जा सका। पीड़िता ने थाना सुमेरपुर में तहरीर देकर घटना से अवगत कराया है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बकरियों के पोस्टमार्टम हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
Comments
Post a Comment