थाना जलालपुर प्रभारी निरीक्षक ने जुआ खेलते पांच जुआरी किए गिरफ्तार

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

   मौके से ग्यारह हजार तीन सौ साठ रुपये किए बरामद   

हमीरपुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के क्रम थाना जलालपुर पुलिस द्वारा नीरज कुमार पुत्र संतराम, बृगभान पुत्र धनईया निवासीगण मुस्कुरा, अनुरोध पुत्र रामेश्वर, चरण सिंह पुत्र वीरपाल सिंह व आदेश कुमार पुत्र खलक सिंह निवासी ग्राम पतरिया डेरा बिलगांव थाना जलालपुर को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक रविंद्र सिंह,विजय कुमार मिश्रा,रमाकांत व सत्यम प्रताप सिंह द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से मालफड़ दस हजार रुपए, जामा तलाशी नौ चालीस रुपए,कुल 11हजार तीन सौ साठ रुपये मय 52 अदद ताश के पत्ते बरामद हुए जिसके सम्बन्ध में थाना जलालपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।