दो दिवसीय कृषक संगोष्ठी व मेला कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, हमीरपुर द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय कृषक संगोष्ठी / मेला कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में राजकीय उद्यान कम्पनीबाग, हमीरपुर में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज प्रजापति, सदर विधायक, हमीरपुर द्वारा फीता काटकर कृषक मेले का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व विधायक सदर हमीरपुर द्वारा सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण व दीप प्रज्जवल कर मेले का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कम्पनीबाग परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया गया और किसानों का उत्साहवर्धन करते हुए औद्यानिकी की क्षेत्र में और लोगों को प्रेरित कर इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करनें के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कृषक भाइयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान भाइयों को परम्परागत खेती के तरीके की जगह नवीन तकनीको को अपनाकर कम लागत में अधिक उपज प्राप्त करनें हेतु उपाय करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने अधिक मात्रा में उत्पादित होने वाले लोकल/क्षेत्रीय उत्पादों जैसे मुसम्मी / नीबू आदि की मार्केटिंग की व्यवस्था करनें को कहा तथा जनपद में औषधीय खेती कर रहे कृषकों की सराहना करते हुए औषधीय खेती व अधिक आय की फसलों को बढ़ावा देने व आर्गेनिक इण्डिया से जुड़ने की सलाह दी। मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों को बताया कि इस मेले का आयोजन कृषकों को नवीन तकनीकी जानकारी प्रदान करनें हेतु किया गया है जिससे कृषक अपनी आय को दुगुना कर सकें। कृषकों को अपने खेतो के चारो ओर कांटेदार पौधों जैसे नीबू/करौदा/मुसम्मी आदि रोपित कर अपनी फसलों को सुरक्षित करनें के साथ अपनी आय में भी वृद्धि करनें हेतु सुझाव दिया।मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति द्वारा कृषक भाइयों का उत्साहवर्धन किया गया तथा जनपद की जलवायु को देखते हुए उन्नत किस्म की फसलों का चयन कर तथा उद्यान/कृषि विभाग से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय को बढ़ाने हेतु आग्रह किया तथा उद्यान विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के आयोजक आशीष कटियार जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा की किसान भाई उद्यान विभाग के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर ले सकते हैं।डा० दुर्गेश कुमार, एसो०प्रो० ब्रम्हानन्द कृषि महाविद्यालय राठ, सरजू नारायन, एसो० प्रोफेसर कृषि प्रसार ब्रम्हानन्द कृषि महाविद्यालय राठ ने भी अपने-अपने विषय से सम्बंधित तकनीकी जानकारी प्रदान की। डा० हबीब खान, पूर्व अध्यक्ष मृदा विज्ञान केन्द्र द्वारा हमीरपुर का नक्शा तथा श्री जागेन्द्र द्विवेदी द्वारा एग्रोटूरिज्म-उद्यान मॉडल जिलाधिकारी को भेंट किया गया। डा० राजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र कुरारा हमीरपुर ने किसान भाईयों को नयी आधुनिक तकनीकी से औद्यानिक व जैविक फसलों के कम लागत में अधिक उत्पादन करने के बारे में जानकारी दी। डा० डी०एस० यादव तकनीकी सलाहकार सेन्टर ऑफ एक्सीलेंसी उमरदा कन्नीज द्वारा कृषकों को बीज भेज कर मात्र 1 रूपये की लागत में एक्सीलेंसी सेंटर से पौधे प्राप्त करनें की जानकारी के साथ साथ एक्सीलेंसी सेन्टर में विपरीत मौसम में भी पौधे कैसे तैयार किये जाते हैं व रसायनों का प्रयोग कम करते हुए जैविक के प्रयोग पर बल दिया। गोष्ठी में डा० इन्द्रेषु गौतम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने कीट व्याधि के बारे में फसल सुरक्षा व खाद की उपलब्धता के विषय में किसानों को जानकारी दी गयी। प्रगतिशील कृषक श्री बलराम दादी. श्री ईश्वरदास ग्राम-लींगा, गोहाण्ड. सुश्री नीलम प्रजापति ग्राम-गुढ़ा, मौदहा, श्री प्रखर पाण्डेय ग्राम-पाटनपुर, मौदहा, श्री श्यामलाल ग्राम-चिल्ली, गोहाण्ड, श्री राजेन्द्र राजपूत ग्राम-कुल्हेँडा, राठ, श्री निखिल राजपूत ग्राम-धमना, राठ, श्री आशुतोष प्रजापति ग्राम-जल्ला, मुस्करा, श्री मिथुन ग्राम-मुस्करा, मुस्करा, श्री राजेन्द्र सिंह ग्राम-बंधौली, सरीला, श्री घनश्याम कुशवाहा ग्राम-बंगरा, सरीला, श्री नरेन्द्र पाल ग्राम-चन्द्रपुरवा, सुमेरपुर, श्री रामाशंकर ग्राम-कल्ला, सुमेरपुर, श्री रज्जन उर्फ त्रिलोकीनाथ ग्राम-कुसमरा, कुरारा, श्री रामशंकर ग्राम पडुई, कुरारा, श्रीमती उर्मिला, गोहानी पनवाड़ी, राठ, श्री रघुवीर सिंह, चिल्ली, गोहाण्ड, श्री रामरतन प्रजापति ग्राम-बिवांर, मुस्करा व श्री जागेन्द्र द्विवेदी ग्राम-गुढ़ा, मौदहा आदि के द्वारा औद्यानिक उत्पादों के प्रदर्श लगाये गये। जसमीत सोनी, प्रो० डाईरेक्ट पॉवर टूल्स, लाटूस रोड कानपुर, अनिल यादव प्रो० वी०के० पैकवेल दादानगर कानपुर द्वारा कषि / उद्यान में प्रयुक्त होने वाले पॉवर टूल्स का स्टाल, उद्यान विभाग द्यारा अनुदानित छोटा ट्रैक्टर तथा ड्रिप/पोटेबल के डेमो स्टाल कृषकों के बीच प्रमुख आकर्षण के केन्द्र रहे। मुख्य अतिथि विधायक सदर व नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद द्वारा गोष्ठी में औद्यानिक फसलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को प्रमाण पत्र व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी ने कृषकों की ओर से लाये गये उत्पादों/फलों को मुख्य अतिथियों को भेंट किया। अन्त में हरिशंकर भार्गत, उपनिदेशक कृषि द्वारा मेलें में आगे हुए सम्मानित कृषकों, अधिकारियों, अतिथियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Comments
Post a Comment