रास्ते में कीचड़ व जलभराव रहने से लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
कुरारा/हमीरपुर : विकास खंड क्षेत्र के शंकरपुर ग्राम पंचायत में गांव के अंदर से आवागमन के रास्ते में कीचड़ व जलभराव रहने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र के शंकरपुर ग्राम पंचायत में गांव के मुख्य आवागमन के रास्ते में कीचड़ व जल भराव रहने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के निवासी शिवशंकर, रामबाबू,रमेश रामजीवन आदि ने बताया की रास्ते में कीचड़ भरा रहता है। जिससे पैदल तक निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालियों की सफाई व्यवस्था न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे पानी व कीचड़ रास्ते में भरता है। जिससे लोगो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से किए जाने के बावजूद भी रास्ते से जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। लोग परेशान रहते है। लोगो ने बताया कि ग्राम प्रधान रघवा गांव में निवास करती है। इस से शंकरपुर का विकास नहीं हो पा रहा है। लोगो ने रास्ते से कीचड़ हटाए जाने व जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग खंड विकास विकास अधिकारी से की है।
Comments
Post a Comment