पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर
जी0 के0 खरे
पुरानी पेन्शन योजना बहाली संयुक्त मंच के तत्वावधान में आज एन सी आर एम यू कार्यालय में घटक संगठनों की बैठक हुई। इसमे रेलवे , राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी सहित विभिन्न केन्द्र व राज्य कर्मचारियों के संगठन के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। सभी वक्ताओं ने एनजेसीए के बैनर तले 8, 9,10 एवं 11 जनवरी को प्रस्तावित क्रमिक आन्दोलन पर प्रकाश डाला। बताया कि पूर्वाह्न 9 बजे से सांय 5 बजे तक यह क्रमिक आन्दोलन चलेगा।
इसमें केंद्र बार राज्य के संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य क्रमिक रूप से हंगर फास्ट के जरिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर सामाजिक सुरक्षा के तहत कर्मचारी और शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिए के लिए चेताएगी। सर्वसम्मति से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर क्रमिक धरना स्थल तय किया गया। पुरानी पेन्शन बहाली के लिए हर संघर्ष को तैयार रहने का आह्वान किया गया। इस दौरान एनजेसीए के संयोजक विक्रम यादव, सह सयोजक प्रभात मिश्रा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडलीय महामंत्री संतोष तिवारी, मनोज त्रिपाठी, सत्यजीत ,अनूप यादव,महेंद्र यादव,महेंद्र सिंह,समर सिंह,आनंद कुमार,रामनिवास मीना,मनोज हठी,अंकित शुक्ला,उमेश चौहान,रवि शंकर , सुरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment