प्राप्त धनराशि का उपयोग नगरीय निकाय द्वारा जनहित में किया जाय-जिलाधिकारी

                  ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                 

हमीरपुर : नगरीय निकायो  में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि की कार्ययोजना व उसके प्रस्तावों की स्वीकृति के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी  घनश्याम मीना  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी निकायों द्वारा प्रस्तावित कार्यों के बारे में विस्तृत समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने  कहा कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत जो धनराशि प्राप्त हुई है निकायों द्वारा उनका उपयोग नियमानुसार  तथा जनहित में ही किया जाए। इसके अंतर्गत मूलभूत नागरिक सुविधाओं जैसे जलापूर्ति ,सीवरेज तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ,जल निकासी, स्वच्छता ,सड़कों , फुटपाथ आदि को विकसित करने तथा उसके रखरखाव में ही नियमानुसार खर्च की जाए । उन्होंने कहा कि 15वे वित्त आयोग के अंतर्गत कराए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग कार्य सहित अन्य कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप तथा गुणवत्तापूर्ण ही कराया जाए ,इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। कहा कि नाला, सड़क आदि बनाने से पूर्व उसे अतिक्रमण मुक्त अवश्य कराया जाय। कहा कि कोई भी सामग्री/ वस्तु खरीदने से पूर्व उसकी उपयोगिता को भलीभांति जांच लिया जाय। सभी प्रकार के कार्यों में वित्तीय नियमो का पूर्णतः पालन किया जाय।इस मौके पर सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अध्यक्ष नगर पालिका हमीरपुर  , अध्यक्ष नगर पालिका राठ, अध्यक्ष नगर पालिका मौदहा, अध्यक्ष नगर पंचायत कुरारा , अध्यक्ष नगर पंचायत सुमेरपुर ,अध्यक्ष नगर पंचायत गोहांड,सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी आदि मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर