दो पक्षों में मारपीट में अधेड़ की मौत,परिजनों ने लगाया तीन लोगों पर लाठी डंडे से पीटने का आरोप

                 ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

हमीरपुर : सदर कोतवाली इलाके में बीते दो हफ्ते पहले मामूली से बात पर एक अधेड़ की लाठी डंडे से पिटाई की गई थी। जिसकी बीती रात अस्पताल से घर ले जाते समय मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि कई बार कोतवाली जाने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। अब जब घायल की मौत हो गई है तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पीड़ितों ने गांव के ही तीन लोगों पर लाठी डंडे से पीटने का आरोप लगाया है। जिनके खिलाफ एफआईआर लिखे जाने की मांग की है। यह मामला सदर कोतवाली इलाके में क्लौलीतीर गांव का है। यहां बीती सात दिसंबर को दुकान पर बैठे 55 वर्षीय शिवराम की लाठी डंडे से पिटाई की गई थी। शोर सुनकर जब पत्नी गायत्री देवी उन्हें बचाने आई तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया। जिसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं। परिजन इस बात की तहरीर लेकर कोतवाली भी गए थे। लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। अब जब शिवराम की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।बेटे छोटेलाल ने बताया कि हमारा रिक्शा दरवाजे पर खड़ा रहता है। रिक्शा हटाने की बात को लेकर पड़ोस के रवि अभिशांत और विनोद ने गाली गलौज की और जब गाली देने से मना किया तो लाठी डंडे से शिवराम को पीता गया। जब बचाने के लिए गायत्री देवी आईं तो उन्हें भी पीटा गया। पीड़ितों का आरोप है कि तीन बार कोतवाली गए पुलिस ने ना एफआईआर दर्ज की। ना ही मेडिकल कराया। अब जब घायल की मौत हो गई है। तब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ितों ने गांव के ही तीनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर