एसडीएम व नगर पालिका ईओ ने नहर बाई पास से हटवाया अतिक्रमण

                 ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

राठ(हमीरपुर) : आज चौथे दिन नगर के नहर बाईपास रोड पर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण किए दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देने के बाद भी उनके द्वारा अपने सामानों को न हटाए जाने पर बुधवार को सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क किनारे ईंट गुम्मा व गुमटियों को हटाकर हजारों रुपया का जुर्माना भी वसूला गया।बुधवार को उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार,नगर पालिका के ईओ राजेश कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ नवीन गल्ला मंडी बाईपास से उरई रोड नहर बाईपास तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे रखे ईंट व गुमटियों पर नगर पालिका का बुलडोजर चलाया गया। साथ ही नगर पालिका कर्मियों ने हजारों का जुर्माना बसूला गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर पालिका ईओ राजेश सिंह ने बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। गुरुवार को बाजार से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। सभी दुकानदारों को पहले से नोटिस व चेतावनी दे दी गई थी। इस दौरान नगर पालिका के बड़े बाबू विजय कुमार, सफाई निरीक्षक मोहित शर्मा उर्फ जोन्टी सहित तमाम सफाई कर्मी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर