स्कूल के लिए निकला किशोर लापता, गुमशुदगी दर्ज

                 ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

मौदहा/हमीरपुर : बीते बुधवार को कस्बे के मराठीपुरा कांशीराम कालोनी निवासी यश (17)पुत्र अशोक जो कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा आठ का छात्र है घर से स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है।परिजनों ने बताया कि उनके द्वारा रिश्तेदारी में सभी जगह जानकारी की गई है लेकिन छात्र का पता नहीं चल रहा है।छात्र की मां उमा पत्नी अशोक की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर