आठ महीने बाद होगा संदिग्ध मौत का पोस्टमार्टम

                 ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

मौदहा/हमीरपुर : बीते आठ महीने पहले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतक के भाई ने लम्बी लड़ाई लड़ शुक्रवार को शव को दोबारा खुदवा दिया जिसके बाद पैनल की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा।बीते 13अप्रैल को मुटनी निवासी अरविंद पुत्र नन्द किशोर जो बिगहना में मिठाई बनाने का काम करता था को मनोज पुत्र गुलजारी निवासी बिगहना कुआं पूजन के लिए लिवा गया था।जबकि अरविंद मिठाई की बिक्री के ग्यारह हजार रुपये भी लिए था की लाश नंदकिशोर के बयारा में गुलजारी के मकान के पीछे पड़ी मिली थी जिसके मुंह से खून बहा था और गले में रस्सी के निशान थे।मनोज ने बताया कि सुनील,अरविंद और मनोज छत पर सोए हुए थे।पीड़ित ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामानंद कुश्वाहा ने कुनेहटा चौकी में सूचना दी और उसके बाद चौकी के दरोगा मनोज, गुलजारी और प्रधान प्रतिनिधि आदि ने शव को दफना दिया।पीड़ित ने बताया कि होली के दौरान पीड़ित परिवार का मनोज और विनोद से झगड़ा हुआ था जिसपर उक्त लोगों ने देख लेने की धमकी दी थी।जिसके बाद पीड़ित ने मनोज, सुनील,पंकज, गुलजारी,विनोद और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामानंद के विरुद्ध हत्या का मुकाबला दर्ज कराया था।जिसके बाद पीड़ित लगातार शव के पोस्टमार्टम कराने के लिए लड़ाई लड़ रहा था जिसके बाद मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद शुक्रवार को भारी पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को दोबारा कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर