सभी मॉडल गांव में नियमित रूप से डोर टू डोर कूड़ा किया जाए कलेक्शन - डीएम
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मॉडल गांवो में नियमित रूप से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए ।लोगों को सूखा व गीला कचरा अलग-अलग एकत्र करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी कार्य समय से पूर्ण कराएं।कार्यों में गुणवत्ता एवं मानक का अवश्य ध्यान दें। कार्यों में वित्तीय व्यय के सापेक्ष भौतिक प्रगति अनिवार्यतः होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों को अनिवार्यतः क्रियाशील रखा जाय तथा मानदेय का समय से भुगतान किया जाय। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है अतः इस प्रकार के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा मैकेनिज्म विकसित कर सामुदायिक शौचालयो की नियमित रूप से निगरानी रखी जाए तथा समय समय पर निरीक्षण किया जाए। लोगों को इसके उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यूनिवर्सल सैनिटेशन कवरेज,ओडीएफ प्लस के अंतर्गत जनपद में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उन्हें समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाय। इस दौरान सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला,पीडी साधना दीक्षित, डीपीआरओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment