काकोरी के शहीदों की पुण्यतिथि डॉ.भवानी दीन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : सुमेरपुर, आजादी के संघर्ष मे मातृभूमि के मतवालो के माहात्म्य के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान मे विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत काकोरी के शहीदों मे पं रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खा एवं रोशनसिंह की पुण्यतिथि 19 दिसम्बर पर संस्था के अध्यक्ष डा भवानीदीन ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि काकोरी के बलिदानी सही अर्थों मे मा भारती के सच्चे सूरमा थे,इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है,गोरों से लडने के लिये अर्थ की आवश्यकता थी, स्वतंत्रता सेनानियों केपास धनाभाव था, फलतः इन वीरों ने राजनैतिक डकैतियां डाली,उन्हीं मे से एक काकोरी ट्रेन केस भी था, लखनऊ के पास काकोरी स्टेशन मे 10 स्वातन्त्र्य वीरों ने ट्रेन मे डकैती डाली,कालान्तर मे 40 क्रातिवीरो पर मुकदमा चला, जिसमें से शाहजहांपुर के पं रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खान और रोशनसिंह को 19 दिसम्बर 1927 को फासी पर लटका दिया गया,यह मातृभूमि के लिए एक बडी कुर्बानी थी,ये उस समय के देशभक्त युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने,कार्यक्रम मे सिद्धा, प्रेम,अशोक अवस्थी, आशुतोष, विकास, होरी लाल, महावीर, संतोष, सज्जन ,रिचा, भोलूसिह, दस्सी और अजय आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment