जंगल की अवैध कटान पर चला वन विभाग का चाबुक, झाकर से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा

                 ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

सरीला(हमीरपुर) : सरीला क्षेत्र मे जंगल के अवैध कटान को लेकर वन विभाग टीम ने खबर का संज्ञान लेकर झाकर से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर जाँच आरम्भ कर दी । बीते दिन जंगल के हरे पेड़ो की कटान को लेकर प्रकाशित खबर का तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेकर वन विभाग की टीम ने जाँच के उपरांत खंडोत गांव से ट्रैक्टर ट्राली मे हरे पेड़ो के झाकरो को लेकर नदी की ओर जा रहे एक व्यक्ति को ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़कर मोके पर जाँच शुरू कर दी। बताते चले की इस समय जंगल मे हरे पेड़ो की कटान को लेकर प्रशासन सख्त हो गया फिर भी स्थानीय लोग जल्द धनवान बनने के लिए जंगल के हरे पेड़ो को काटने मे तनिक भी नहीं सोचते। ताज़ा मामला हरसुंडी, बसरिया और खंडोत के जंगल मे हो रही हरे पेड़ो की कटान की जाँच करने पहुचे वन विभाग डिप्टी रेंजर सुरजीत सिंह ने बताया की जाँच की जा रही है अगर इसमें कही कटान दिखती है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी इस बीच महेंद्र सिंह, विभाँशु कटियार, इस्तियाक खाक सहित अन्य टीम मौजूद रही।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर