अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत परिवार मे छाया मातम

                 ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

राठ(हमीरपुर) : नगर के राठ मुस्कुरा रोड पर गुंदेला गाँव के तिराहे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।मुस्करा थाने गुंदेला गांव निवासी स्वतंत्र सिंह (50)पुत्र भारत सिंह अपने साथी महीपत(48) पुत्र बसंत के साथ बाइक पर सवार होकर मुस्करा से वापस अपने गांव गुंदेला लौट रहा था। तभी रास्ते में गुंदेला तिराहे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार स्वतंत्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि महीपत को गंभीर हालत में सीएचसी मुस्कुरा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई में महीपत ने दम तोड़ दिया।  मृतक स्वतंत्र के स्वजनों ने बताया कि उसके पास चार एकड़ कृषि भूमि में खेती किसानी और पशुपालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था‌। मृतक अपने पीछे पुत्र सूर्य प्रताप सिंह, लाखन सिंह, पुत्री सोनाली, डोली को रोता बिलखता छोड़ गया है। वहीं मृतक महीपत के स्वजनों ने बताया कि मृतक महीपत मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। श अपने पीछे मां चंद्रवती व पत्नी राजकुमारी सहित दो पुत्रियों एवं एक पुत्र के अलावा अन्य सभी परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। मुस्करा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर