सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी विभागों द्वारा किए कार्यों को प्रचारित किया जाए -,डीएम
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद में 19 से 24 दिसंबर 2024 तक आयोजित किए जाने वाले सुशासन सप्ताह के संबंध में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सुशासन सप्ताह को पूरे भव्यता के साथ आयोजित किया जाए। इसके अंतर्गत शासन द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी विभागों द्वारा जो भी अच्छे कार्य / बेस्ट प्रैक्टिस किए गए हैं उसको पोर्टल पर अपलोड किया जाए। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन फरियादियों की सुनी जा रही शिकायतों का का निस्तारण कर उसे पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों को ट्विटर फेसबुक यूट्यूब आदि के माध्यम से भी प्रचारित किया जाए। सुशासन सप्ताह के तहत स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, बच्चों की रैली, मानव श्रृंखला की गतिविधियां की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सुशासन सप्ताह का विभिन्न आईईसी गतिविधियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रचार किया जाए।इस मौके पर सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, समस्त बीडीओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment