एसडीएम ने नगर में घूम-घूम कर गरीबों को वितरित किए कंबल
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
राठ(हमीरपुर) : बीती मंगलवार की रात राठ एसडीएम ने नगर के सार्वजनिक स्थानों में घूम-घूम कर गरीब,बेसहारा व असहाय लोगों को कंबल वितरित किये। कंबल प्रकार लोगों के चेहरे खिल उठे। राठ एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि इस समय पुर उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है। जिसे लोग नजरअंदाज कर सर्दी की चपेट में जाकर बीमार हो रहे हैं। ऐसे में नगर के सार्वजनिक स्थानों में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूत गरीब,असहाय व बेसहारा लोगों की स्थिति देख उनका हृदय द्रवित हो उठा। जिस पर उन्होंने इस शीतलहर से बचाव के लिए उन्हें कंबल वितरित किये है। कंबल पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं आमजन एसडीएम के इस कार्य की भूरी भूरी प्रसंसा कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment