प्रशासन चला गाँव की ओर में इचौली ग्रामीणों की अधिकारियो ने सुनी समस्याएं

                 ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

इचौली(हमीरपुर) : सुशासन सप्ताह में प्रशासन गाँव की ओर में आज इचौली में ग्रामीणों की समस्याओ का गाँव में ही समाधान किया गया मौदहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत इचौली स्थित पंचायत भवन में आज सुशासन सप्ताह में प्रशासन के अधिकारी गाँव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं जानी नोडलअधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया की शासन के निर्देश पर सुशासन सप्ताह में ग्रामीणों के राशन कार्ड, किसान सम्मान,रोजगार गारंटी योजना, शौचालय,वृद्धा पेंशन,बेवा पेंशन, फैमली आई डी कार्ड,की समस्याओ को लेकर लोग तहसील व विकास खण्ड कार्यालयों के चक्कर लगाते है इसको देखते हुए गांवो में ग्राम सचिवालय में ही कैम्प लगा लोगो की समस्याओ का निस्तारण किया जाय जिसमे आज ग्राम इचौली कैम्प लगाया गया है। जहां राशनकार्ड व किसान सम्मान की अधिक समस्याएं आई है। राशन कार्ड में जिस परिवार का राशन कार्ड नहीं बना है उनको फैमली आईडी कार्ड बनाये जायेंगे व किसान सम्मान में ई केवाईसी मौके पर ही कराई गई और जिनका किसान सम्मान निधि नहीं आ रही है वह डाक घर में अपना खाता करवा कर आनलाइन करे वही गांवो की साफ़ सफाई व रोजगार गारंटी में गाँव में ही ग्राम पंचायत में काम दिया जाएगा इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजाबाई,लेखपाल मइयादीन,ग्राम पंचायत सचिव नीरज पटेल,कोटेदार जय प्रकाश यादव, रोजगार सेवक नरेंद्र कुमार, पंचायत सहायक शिवांगी सिंह, दीपू आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर