नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण हादसा,महिला सिपाही की मौत
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
मौदहा/हमीरपुर : नेशनल हाईवे 34 पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में महिला कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि कांस्टेबल का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।अपने घर से निजी फोरव्हीलर से अपने तैनाती स्थान खन्ना थाना आ रही महिला आरक्षी निशि अग्निहोत्री(30)पत्नी सौरभ मिश्रा की फोर व्हीलर जैसे ही बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से नीचे उतर कर नेशनल हाईवे 34 पर पहुंची तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने कांस्टेबल की गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे महिला कांस्टेबल निशि अग्निहोत्री और कार चालक बंटी को गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों को खन्ना पुलिस द्वारा इलाज के लिए मौदहा के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने कांस्टेबल निशि को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक बंटी को गंभीर चोंटो के चलते प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वहीं घटना का सम्बंध पड़ोसी जनपद खन्ना से होने के कारण थाना प्रभारी से बार बार दूरभाष पर सम्पर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जिसके चलते उनका वर्जन नहीं लिया जा सका।
Comments
Post a Comment