दहेज के लालच में विवाहिता को किया घर से बेदखल,पुलिस ने ससुरालीजनों पर किया मुकदमा दर्ज
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
सुमेरपुर/हमीरपुर : दहेज की बढ़ती लालसा के चलते कस्बा सुमेरपुर में ससुराली जनों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकालने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता आकांक्षा पुत्री विनय कुमार शिवहरे निवासी ग्राम बांकी सुमेरपुर हमीरपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 30 जनवरी 2024 को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ कस्बा सुमेरपुर के ऊंछा थोक निवासी अभिषेक शिवहरे से हुआ था। विवाह के दौरान उसके पिता ने 10 लाख रुपये नकद, 3 लाख रुपये का गृहस्थी का सामान और 10 लाख रुपये के सोने के आभूषण दिए थे। लेकिन विवाह के बाद ससुराल पक्ष ने चार पहिया वाहन (स्विफ्ट डिजायर) की मांग करते हुए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
आकांक्षा का आरोप है कि उसके पति अभिषेक शिवहरे, सास रीता, जेठ उपेंद्र, देवर ऋषभ, ननद शिवांगी और ननदोई अखिलेश उसे बार-बार चार पहिया वाहन, दुकान और जमीन में हिस्से की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। दशहरे के समय, जब वह अपने ससुराल सुमेरपुर आई, तो सभी परिजनों ने मिलकर उससे मांगें पूरी करने का दबाव बनाया और पूरी न करने पर शादी तोड़ने और दूसरी शादी करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जबरन घर से निकाल दिया गया। किसी तरह वह नेहा नर्सिंग होम तक पहुंची और फिर रिक्शे के जरिए अपने मायके बांकी चली गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, जेठ, देवर, ननद और नंदोई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment