जिलाधिकारी ने तहसील सदर का किया औचक निरीक्षण
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने तहसील सदर का भ्रमण कर वहाँ स्थित विभिन्न पटलों व कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। तहसील परिसर के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश संबंधित को दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलो के कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जवाब तलब किया तथा कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी समय से कार्यालय आकर अपने कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील परिसर में समुचित ढंग से साफ सफाई रखी जाए । उन्होने कहा कि कर्मचारियों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले सभी कार्यों का अच्छे ढंग से अभिलेखीकरण किया जाय तथा अभिलेखो का रखरखाव बेहतर ढंग से रखे।इस मौके पर उन्होने फौजदारी कक्ष, अभिलेखागार, तहसीलदार कोर्ट ,भूलेख सहित अन्य पटलों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न रजिस्टरो यथा वसूली रजिस्टर, दैनिक स्मृति पंजिका आदि का अवलोकन किया तथा अभिलेखागार में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश संबंधित को दिए।इस अवसर पर एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,तहसील नाजिर, विभिन्न पटलों के कर्मचारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment