सभी गौशालाओ में टीनसेट व छाया आदि का प्रत्येक दशा में प्रबंध होना चाहिए, जिलाधिकारी
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : जनपद के अस्थाई गौ आश्रय स्थलों के प्रबंधन, संचालन एवं भरण पोषण एवं अन्ना गौवंश के संरक्षण के संबंध में जिलास्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गौशालाओं में टीनशेड वर छाया आदि का प्रत्येक दशा में प्रबंध होना चाहिए। वर्तमान ठंड के दृष्टिगत गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाव हेतु सभी इंतजाम रखे जाएं।किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही से गौशालाओं में अन्ना पशुओं की मृत्यु पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की जिन गौशालाओं में अब तक टीनशेड व छाया आदि का प्रबंध नहीं है वहां पर तत्काल इसका प्रबंध कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत गौशालाओं में टीनशेड की व्यवस्था कर सभी खंड विकास अधिकारियों इसका प्रमाण पत्र दिया जाए। कहा कि गौशाला में अन्ना गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद की गोचर भूमि में चारागाह विकसित किया जाए। शत प्रतिशत अन्ना गौवंश का गौशालाओं में संरक्षण हो जाना चाहिए।गौआश्रय स्थलों में चारा पानी भूसे तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।जिलाधिकारी ने कहा कि अन्ना गोवंशों का संरक्षण शासन की प्राथमिकता में शामिल है अतः इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। पशुपालन विभाग द्वारा अन्ना पशुओं की ईयर टैगिंग ,टीकाकरण ,बधियाकरण की प्रगति में सुधार लाया जाए तथा कोई भी पशु की मृत्यु होने पर उसका समयबद्ध एवं समुचित ढंग से सम्मान के साथ अंतिम संस्कार व निस्तारण किया जाए। सभी गौशालाओं में चारा पानी भूसा आदि की समुचित व्यवस्था रखी जाए । कहा कि अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल के संचालन संबंधित समस्त कार्य निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार किया जाए। इनका नियमित रूप से क्रॉस चेक भी किया जाए।इस मौके पर सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, समस्त बीडीओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment