मेले में अज्ञात चोर सक्रिय, महिला का मारा पर्स
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
कुरारा/हमीरपुर : कस्बा कुरारा में चल रहे मेला में शिवनी गांव की महिला का पर्स अज्ञात चोर ले गए। जिसमे महिला की नकदी व मोबाइल था। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का पर्स नही मिला।कस्बा में मंडी समित के समीप चल रहे मेला में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं की भीड़ रहती है। जिसमे चोर भी सक्रिय हो गए है। महिलाओं की भीड़ में सामान खरीद रही महिला रोशनी पत्नी प्रमोद का पर्स किसी ने पार कर दिया।महिला ने बताया कि पर्स में बारह सौ रूपया नकद व मोबाइल था।काफी खोजबीन करने के बाद भी महिला का पर्स नही मिल सका। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती मेला स्थल पर की गई है। लेकिन वह एक जगह बैठे रहते है जिससे चोरी करने वाले सक्रिय हो गए है।महिला मायूस होकर अपने घर को लौट गई। गुरुवार का दिन होने के कारण साप्ताहिक बाजार रहता है। जिससे भीड़ अधिक थी। जिससे महिलाओं की भीड़ में चोरी करने वाले भी सक्रिय हो गए है।
Comments
Post a Comment