जिलाधिकारी ने पांच गरीब व जरूरतमंद लोगों को दिए कृषि भूमि के पट्टे

    जिलाधिकारी ने ठंड से बचाव के लिए कंबल भी दिये    

                 ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

हमीरपुर : 19 दिसंबर से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर 2024 तक चलने वाले सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जनसुनवाई के दौरान सदर तहसील के टिकरौली गांव के पांच भूमिहीन लोगों को 1500- 1500 वर्ग मीटर के इस प्रकार कुल 7500 वर्ग मीटर के कृषि भूमि पट्टे के अधिकार दिए तथा इसका प्रमाण पत्र लाभार्थियों को सौंपा।आज जिन पांच लोगों को आवासीय पट्टा दिया गया है उनमें गिरजा, घसीटा ,सुमित्रा देवी, जगरनिया , अंगनू शामिल है।कृषि भूमि पट्टा का प्रमाणपत्र सौंपने के पश्चात जिलाधिकारी ने इन लोगों को ठंड से बचाव के दृष्टिगत कंबल भी दिए। तत्पश्चात उन्हें कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा स्थापित कराई गई कॉफी मशीन से कॉफी भी पिलाई गई । जिस पर यह सभी लोग अत्यधिक प्रसन्न दिखे। 

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर