सुमेरपुर रेलवे स्टेशन का एसपी रेलवे का निरीक्षण, सुरक्षा कड़े करने के निर्देश

                 ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

सुमेरपुर/हमीरपुर : आगामी महाकुंभ मेला 2024-25 के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए एसपी रेलवे अनुभाग झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान जीआरपी प्रभारी नवेंदु शेखर अग्निहोत्री व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसपी रेलवे ने जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे प्रबंधन के बीच समन्वय स्थापित कर प्लेटफार्म पर गश्त बढ़ाने और ट्रेनों में स्कोर्ट ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।साथ ही,महिला यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।

अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और ठहराव की व्यवस्था

 महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ उनके ठहरने और सुविधाओं की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। एसपी रेलवे ने अधिकारियों को अतिरिक्त बल की तैनाती की योजना स्पष्ट करने और ठहराव के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए।विशेष निगरानी और सुरक्षा कड़े करने के निर्देश महाकुंभ, त्योहारों और परीक्षाओं के दौरान भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर विशेष निगरानी और ड्यूटी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में गश्त तेज की जाए और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी की जाए।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर