यूपी मे ये कैसा विकास, एक वर्ष मे लाखो का रोड चढ़ा भर्ष्टाचार की भेट

                 ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

सरीला(हमीरपुर) : पिछले दिनों सरीला क्षेत्र के बरगवा गांव की नहर से हरसुंडी गांव तक लगभग 9 किलोमीटर की सडक एक वर्ष मे ख़राब हो गई। इसके बारे में बताया गया कि कुछ महीने पहले ही इसे बनाया गया था। कुछ ऐसा ही मामला पचखुरा गांव से ममना जाने के लिए बनी रोड का है जहा जगह जगह गड्ढे युक्त सड़क के गड्ढे भरने कार्य चल रहा है जिसमे सम्बंधित ठेकेदार द्वारा मनको को दरकिनार कर खाना पूर्ति मात्र करके सरकारी धन्यवाद को किनारे लगाने मे लगे है जिससे सडक के गड्ढों की सिथि जस की तस है। जिसको लेकर क्षेत्र वासियो मे खासा रोष देखने को मिला रहा है। हालात यह हैं कि इस सड़को मे निकलना राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। वहीं लोगों में यह चर्चा है कि यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। वैभव यादव पचखुरा बताते हैं कि इस सड़क की जर्जर हालत से लोगों को करीब 6 महीने पहले थोड़ी राहत मिली थी। जब इस सड़क को बनाने का काम किया गया था, लेकिन यह सड़क इतनी जल्दी डैमेज हो जाएगी, यह किसी ने सोचा भी नहीं था। इससे पहले ही सड़क कई जगह से धंस गई है। हरसुंडी गांव निवासी अजयपाल बताते हैं कि सड़क पर गड्ढे है ऐसे में बाइक-स्कूटर सवारों के लिए यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। आधा दर्जन गाँवो के लोगो को तहसील या ब्लॉक कागजी कामों के लिए इसी सड़क से आना जाना रहता है। ज़ब इस सम्बन्ध मे पीडब्लूडी के ऐई मुन्नी लाल वर्मा से जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन स्विच ऑफ़ जा रहा था।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर