भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के काव्य पर हुई प्रतियोगिता
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
राठ (हमीरपुर) : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज ब्रह्मानंद महाविद्यालय,राठ के वनस्पति विज्ञान विभाग में श्री वाजपेई जी के जीवन वृत्त एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का प्रारंभ स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। निर्णायक की भूमिका में डॉ ऋषि कुमार शर्मा एवं डॉ विजय प्रताप गौतम ने प्रतिभागियों की समय सीमा, काव्य शैली और विषय वस्तु को ध्यान में रखते हुए परिणाम की घोषणा की। जिसमें बृजेश पाठक (M.Sc एग्रीकल्चर) ने प्रथम स्थान, ज्योति कुमारी (BSc तृतीय सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान व अजय कुमार त्रिपाठी (BSc तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र सिंह सहित डॉ डी. सिंह, डॉ ए एन शुक्ला, डॉ ऋषि कुमार शर्मा, डॉ वी पी गौतम, डॉ जे साहू ,डॉ आर बी शर्मा व डॉ शीला सिंह आदि प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment