कुरारा पुलिस ने फसल में जबरन कब्जा करने व गली गलौज करने का मुकदमा किया दर्ज
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव निवासी किसान ने खेत मे बोई गई फसल में जबरन कब्जा करने व मना करने पर गाली गलौज करने की तहरीर दो लोगो के खिलाफ थाने में दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।क्षेत्र के पतारा गांव निवासी किसान जगत सिंह पुत्र हरीराम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बचरौली गांव निवासी संजय यादव ने हमारे खेत के पास खेत क्रय किया है।जिसकी रकबा पूरी करने के लिए मेरे खेत में बोई फसल को नुकसान कर रहे है। सात दिसंबर को संजय यादव व इसका भाई अचल यादव पुत्र गण रामरतन खेत में आए तथा बोई फसल को नुकसान कर रहे थे। जब मैने उनको मना किया तो गाली गलौज किया तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment