डीएम ने दस लोगों को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय का दिया स्वीकृत पत्र

                 ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

हमीरपुर : व्यक्तिगत शौचालय का आज ही आवेदन करने वाले दस लोगों को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत तत्काल मौके पर उन सभी आवेदकों की पात्रता की जांच कराकर आज ही कलेक्ट्रेट में स्वीकृति पत्र वितरित कर दिया। इन  सभी लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण की बारह-बारह हजार रुपए की धनराशि उनके खाते में जाएगी। इस प्रकार इन सभी के खाते में कुल 120000 रुपए की धनराशि अंतरित की जा रही है।जिन लाभार्थियों को आज व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया है उनमें शाकिर,उत्तम ,योगेंद्र ,राम सिंह ,बच्चा सिंह ,अनिल, अंजू ,राजू ,अजीत ,मंजू शामिल है। यह सभी लाभार्थी जनपद के  अलग-अलग गांव से हैं। जिलाधिकारी ने सुशासन सप्ताह के संबंध में समस्त विभागों के अधिकारियों को  निर्देश  दिए हैं कि प्रशासन गांव की ओर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अधिक से अधिक फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निराकरण का उसको पोर्टल पर अपलोड किया जाए। इस दौरान  सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला,डीपीआरओ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर