फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने किया यूपीएए अवार्ड्स 2024 का आयोजन

          ।।   ।।              जी0 के0 खरे                              

👉 कैबिनेट मंत्री राकेश सचान,मंत्री बेबी रानी मौर्या,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और मुख्ययमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी मौजूद रहे 

👉 राज शांडिल्य,सुनील दर्शन,राहुल रॉय,अभय सिंहा,रजनीश दुग्गल, चाहत खन्ना समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों समेत पत्रकार अब्दुल वहीद हुए सम्मानित 

लखनऊ : फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा यूपीएए अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया। इस 31वे अवार्ड समारोह में बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, बेबी रानी मौर्या मंत्री, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जी और मुख्ययमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने किया। उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने यूपीएए के संरक्षक नितिन मिश्रा समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों को सम्मानित किया। मंत्री सचान ने संबोधन के दौरान आयोजनकर्ता नितिन मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा "इस प्रकार के आयोजन कला का सम्मान करने के साथ कला के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं।" साथ ही संस्थापक वामिक खान ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा "ऐसे अवॉर्ड कार्यक्रम समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं और कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को पथ प्रदर्शित करते हैं।" तथा साथ ही संरक्षक नितिन मिश्रा ने मुख्य अतिथि व आए मेहमानों का आभार व्यक्त किया । नितिन मिश्रा एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं। एवं अवॉर्ड समारोह सहित कई कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के लिए जाने जाते हैं। वृंदावन कॉलोनी स्थित होटल ऑरनेट में आयोजित इस अवार्ड सेरेमनी के कार्यक्रम में फ़िल्मी जगत के साथ शिक्षा आदि क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान फिल्मी दुनिया समेत शहर के नामचीन लोग शामिल हुए। जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह (पर्यटक मंत्री), विनीत सिंह (एमएलसी), (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) एडीजी गोसियामी और प्रखर मिश्रा ( निर्देशक,यूपी पर्यटन) फिल्म निर्माता मयूर बड़ौदा शामिल हुए।  इस अवार्ड कार्यक्रम में नितिन मिश्रा, मुख्य संरक्षक यूपीएए और वामिक खान संस्थापक और अध्यक्ष यूपीएए का अभिन्न योगदान रहा। इस अवसर पर UPAA संस्था की ओर से प्रिंस आर्य ,नील श्रीवास्तव ,रईस खान, आरिफ खान ,डॉक्टर अंजुम ,उबेद अहमद  सुफियान उपस्थित वैभवत गुप्ता इंडियन एडल।


               कई फ़िल्मी हस्तियां भी हुई सम्मानित              

अवार्ड सेरेमनी में कई बॉलीवुड हस्तियों को भी सम्मानित किया किया गया।यूपीएए अवार्ड्स 2024 में मुख्य अतिथि द्वारा फिल्मी जगत की कई हस्तियों को सम्मानित किया गया।समारोह की इस कड़ी में प्रसिद्ध लेखक और निर्देशक  राज शांडिल्य, बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक फिल्म निर्माता  लेखक अंदाज -2 के सुनील दर्शन, इम्पा अध्यक्ष और निर्देशक अभय सिन्हा, इंडियन आइडल के विजेता ऋषि सिंह और 14वें सीजन के विजेता वैभव, सा रे गा माँ पा के पार्श्व गायक विनीत सिंह को सम्मानित किया गया।

वहीँ साथ ही फ़िल्मी अभिनेताओं में राहुल रॉय, अरुण बक्शी, फैज़ान कुर्रेशी, अनिल रस्तोगी, रजनीश दुग्गल, अंशुमान, शरद मल्होत्रा,  विक्रम कोचर, संजय गंगनानी ,  मनीष राय सिंघानिया , रणदीप राय और रोहन गंगोतरा को अवार्ड दिए गए। साथ ही अभिनेत्री चाहत खन्ना, आम्रपाली दुबे, तूलिका बनर्जी, गुरप्रीत कौर, अभिनेत्री निशि, अभिनेत्री शाइनी दीक्षित, कनक पांडे, नियति सुरेश फतनानी को सम्मानित किया गया।शिक्षा और चिकित्सा की बड़ी हस्तियां सम्मानित

इस अवार्ड समारोह के दौरान इंडिया रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ की महासचिव डॉ.हिमाबिंदु नायक, डॉ.लोकेन्द्र गुप्ता ( हेड इमरजेंसी एंड ट्रॉमा सेंटर मेदांता हॉस्पिटल) तथा एरा विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. फरजाना महदी को सम्मानित किया गया ।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान 

सम्मान की इस कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें पत्रकार अजीज सिद्दीकी,ज़ुबैर अहमद ,अब्दुल वहीद और आलोक यादव को सम्मानित किया गया। तथा साथ ही इसी कड़ी में कोमल महेंद्रू (मेकअप आर्टिस्ट), रूपेश कुमार (चिकित्सा), डॉ.देवाशीष शुक्ला (कैंसर संस्थान), सुमेधा गुप्ता (इंटीरियर डिजाइनर), डॉ. कादिर (स्वास्थ्य), सामाजिक कार्यों हेतु डॉ.राजेश गुप्ता, प्रिया भंडारी और सुजीत कुमार, इमरान खान, बिलाल नूरानी (शिक्षा),  शमशाद. (उद्यमी), फरहान (उद्यमी), अनीस अहमद. (व्यापार), मेराज अंसारी (अधिवक्ता), रेनेन्द्र सक्सैना, डॉ. शैली महाजन (एचओडी-लोहिया अस्पताल) , डॉ. संजय श्रीवास्तव (शिक्षा), डॉ.नितिन पचौरी (होम्योपैथी), पल्लवी रानी (प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म कॉस्ट्यूम डिजाइनर), भोजपुरी गायिका पल्लवी राय, सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर डिजाइनर सुमेधा गुप्ता को सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर