जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने 12 गरीब व जरूरतमंद लोगों को दिए आवासीय पट्टे

 👉 जिलाधिकारी की एक और सराहनीय नवाचारी पहल, जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने 12 गरीब व जरूरतमंद लोगों को दिए आवासीय पट्टे।

                 ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता                  

हमीरपुर : जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जब से जनपद में कार्यभार ग्रहण किया है तब से जनपद में अनेक  प्रकार के नवाचार करके गरीब व जरूरतमंद लोगों को  सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं व कार्यक्रमों से लाभान्वित कर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जनसुनवाई के दौरान राठ तहसील के जखेड़ी गांव के 12 भूमिहीन लोगों को 100- 100 वर्ग मीटर के कुल 1200 वर्ग मीटर के आवासीय पट्टे के अधिकार दिए तथा इसका प्रमाण पत्र लाभार्थियों को सौंपा। आज जिन 12 लोगों को आवासीय पट्टा दिया गया है  उनमें से प्रमोद,रानी,गीता, अरविंद कुमार,धर्मपाल,पवन कुमार,मनीराम,बिहारी लाल,श्री चंद्र,पप्पू ,हरि सिंह,मुन्ना, रामाधार शामिल है।आवासीय पट्टा का प्रमाणपत्र सौंपने के पश्चात जिलाधिकारी ने इन लोगों को ठंड से बचाव के दृष्टिगत कंबल भी दिए। तत्पश्चात उन्हें कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा स्थापित कराई गई कॉफी मशीन से कॉफी भी पिलाई गई।जिस पर यह सभी लोग अत्यधिक प्रसन्न दिखे।इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के गरीब व जरूरतमंद लोगों को  नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार तहसीलवार भूमि पट्टे के अधिकार दिए जाएंगे ताकि  गरीब व भूमिहीन लोगों को भूमि का अधिकार मिल सके।आज जिलाधिकारी महोदय की जनसुनवाई में लगभग 108 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश का जिलाधिकारी ने त्वरित ढंग से मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम,खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल व जूम एप के माध्यम से बैठक कर उनके तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम ,बीडीओ व अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर जन समस्याओं का त्वरित ढंग से निस्तारण किया जाए इसमें किसी भी तरह किसी शिथिलता न बरती जाए।


जिलाधिकारी ने कहा की जनसुनवाई, आईजीआरएस  व अन्य माध्यमों  से प्राप्त होने वाले प्रकरणों  का सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कर उसकी समय से आख्या दी जाए।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर