महामना स्व0 डी0 एस0 नकारा का जन्म शताब्दी वर्ष 31 दिसम्बर को मनायेगा पेंशनर्स फ़ोरम
जी0 के0 खरे
कानपुर नगर -पेंशन फोरम की कार्यकारिणी की बैठक गोबिंद नगर में चित्रगुप्त धर्मशाला में आयोजित की गयी जिसमें फोरम के महामंत्री आनन्द अवस्थी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के स्व0 डी0 एस0 नकारा द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के पश्चात् उनको पेंशन के अधिकार को लेकर सर्वोच्य न्यायालय में पेंशन के लिए संघर्ष किया जाता रहा जिसमें भारत संघ द्वारा दिनांक,17-12-1982 को फैसला देकर कर्मचारियों को पेंशन दिये जाने का अधिकार दिलाया था और भारत सरकार एंव राज्य सरकार ने दिनांक 17 दिसम्बर को ही पेंशन दिवस की घोषणा किया था तबसे निरन्तर 17 दिसम्बर को सरकार एवं संगठनों द्वारा पेंशन दिवस मनाया जाता है। ऐसे में इस वर्ष महामना स्व0 डी0 एस0 नकारा के जन्म शताब्दी वर्ष आगामी 31 दिसम्बर को पेंशनर्स जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता सुभाष चन्द्र भाटिया ने किया, बैठक में, बी0 एल0 गुलाबिया, सत्यनारायण, वी0 पी0 श्रीवास्तव, चन्द्र हास सिंह चौहान एडवोकेट, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट, रविन्द्र कुमार मधुर, अशोक कुमार मिश्रा,आर पी वर्मा, साहब दीन यादव, जियालाल, आर0 के0 कटियार, श्रीमती राम रानी कटियार, दीपा सोनकर, प्रमिला ,समेत अनेकों पेंशनर्स उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment