पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के अन्तर्गत बृहद वृक्षारोपण किया गया

                      अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                       

हमीरपुर, 20 जुलाई 2024 कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म,लद्यु एवं मध्यम उद्यम,खादी एवं ग्रामोद्योग,रेशम उद्योग,हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग राकेश सचान की अध्यक्षता में एवं नोडल अधिकारी अनुज कुमार झां निदेशक स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पाठक,पूर्व विधायक शिवचरन प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ0 दीक्षा शर्मा की उपस्थिति में वन ब्लाक कनोटा नर्सरी के सामने (हमीरपुर से कालपी रोड़), पर पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के अन्तर्गत बृहद वृक्षारोपण किया गया। मंत्री द्वारा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि पौधों की उत्तरजीविता के दृष्टिगत लाभार्थियों से पौधे लगाने के 07 से 10 दिन में अनिवार्य रूप से जानकारी प्राप्त की जाए। जिससे पौधे सुरक्षित बने रहें, तथा उनको इस बात के लिए प्रेरित भी किया जाए कि प्रकृति संतुलन को बनाये रखनें के दृष्टिगत हमारी सब की जिम्मेदारी है कि इस महा अभियान में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अपनी अमूल्य भागीदारी का निर्वाहन करें। वृक्षारोपण के दौरान लगाये गये पौधों की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जाए।


एक पेड़ मॉ के नाम जो थीम है उसको वास्तविक रूप से अमल में लाया जाए। मंत्री द्वारा कहा गया कि जो व्यक्ति अपने निजी भूमि पर वृक्षारोपण करना चाहते है वृक्षारोपण हेतु पौध उपलब्ध कराया जाए। लोक निर्माण विभाग सड़क के किनारे फलदार वृक्ष को रोपित करें ,तथा जन सहभागिता के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना सुनिश्चित करें, केवल पेड़ लगाने से ही हमारे दायित्वों की इतिश्री नही हो जाती है बल्कि हमारे वृक्षारोपण अभियान की सफलता इस बात पर निर्भर करती है, कि हमारे द्वारा लगाये गये पेड़ अधिक से अधिक मात्रा में जीवित बचे रहें। मंत्री द्वारा इस बात पर भी जोर दिया गया कि सरकारी विद्यालयों साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी अधिक से अघिक संख्या में पौध रोपण किया जाना सुनिश्चत किया जाए, साथ ही साथ कृषकों को भी प्रेरित कर खेतों की मेड़ो तथा खाली पड़ी जमीन पर भी वृक्षारोपण कराया जाए इससे हमारा प्रकृति संतुलन बेहतर बनता है। कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी द्वारा स्कूली बच्चों को भी पेड़ वितरित किये गये।वृक्षारोपण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी श्री अनुज कुमार झां द्वारा भी पेड़ लगाने की महत्वा पर जोर दिया गया, तथा पर्यावरण संरक्षण में समस्त विभागों की जिम्मेदारी तथा उत्तर दायित्व के निर्वाहन पर बल दिया गया। वृक्षारोपण ही एक एैसा विकल्प है,जिससे हम धरती के बड़ते हुए तापमान को नियंत्रित कर सकते है तथा बेहतर भविष्य का निर्माण करने में यह कड़ी अत्यंत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।जिलाधिकारी द्वारा भी बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण को आश्वस्त किया कि जनपद हमीरपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक चलाकर तथा इसकी मॉनीटरिंग कर शासन द्वारा प्रदत्य दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा, तथा जनपद को वृक्षारोपण के माध्यम से हरित जनपद बनाने में पूरा प्रयास रहेगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने की अपील भी की|कनौटा वन ब्लाक में वृक्षारोपण के बाद नोडल अधिकारी द्वारा अनुज कुमार झां द्वारा नगर पालिका परिसर स्थित नन्दन वन में भी वृक्षारोपण भी किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकरी, प्रभागीय वनाधिकारी एके श्रीवास्तव,ए.के सिंह उप प्रभागीय वनाधिकारी, डीएन पाण्डेय क्षेत्रीय वनाधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0),अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), ब्लाक प्रमुख कुराराआशीष पालीवाल तथा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।