ज्वंलत मुद्दों पर वार्ता कर समाधान करें सरकार -बी एल गुलाबिया

                                 जी0 के0 खरे                                

 कानपुर नगर -सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के तत्वावधान पर आज एक बैठक प्रान्तीय उपाध्यक्ष उमेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की‌ गयी‌ बैठक को सम्बोधित करते हुए संयोजक बी एल गुलाबिया ने कहा कि चुनाव आचार ‌सहिंता‌ समाप्त होने के बाद पूर्व में ही प्रेषित पेंशनर्स के मूल भूत ज्वंलत मुद्दों पर व्दिपक्षीय ‌वार्ता के माध्यम से समाधान कराये जाने को लेकर रणनीति बनेगी।


बैठक में आर0 पी0 श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि राशि कृत पेंशन वसूली ब्याज सहित 10 वर्ष की अवधि में पूरी हो जाती है पर सरकार ‌15 वर्षों तक जबरन वसूली करती है अभी हाल में ही पंजाब, हरियाणा उच्च न्यायालय में रिट याचिका आर0एस0 जिन्दल बनाम सरकार में इसे न्यायोचित निरूपति करते हुये 10 वर्ष के पश्चात वसूली पर रोक लगा दी है अतः राज्य सरकार को इस पर निर्णय लेना चाहिए और 10 वर्षो के बाद की वसूली रोकने और जिनसे वसूली कर ली गयी हैं उन्हें अतिरिक्त वापस करनी चाहिए ,सह संयोजक बेनी सिंह सचान ने कहा कि 30 जून एंव 31 दिसम्बर को सेवा निवृत्त कर्मियों को एक वेतन वृद्धि देते हुए वेतन निर्धारण एवं पेंशन पुनरीक्षण किये जाने का‌ है इस पर भी सर्वोच्च न्यायालय/उच्च न्यायालय के निर्णय आ चुके हैं और राज्य सरकार ने न्यायिक सेवा के अधिकारियों को एक समान् शासनादेश जारी कर इसका लाभ ‌दे दिया है तो शेष सभी के लागू होने से पूर्व ‌विज्ञप्ति पदों पर चयनित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का मामला लंबित है जबकि भारत सरकार इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर चुकी हैं, बैठक में प्रमुख रूप से उमेश सिंह, बी0 एल0 गुलाबिया, आर0 पी0 श्रीवास्तव एडवोकेट, चंन्द्रहास सिंह चौहान एडवोकेट, बेचे लाल कुशवाहा, राजेश खन्ना, जे पी मिश्रा, रविन्द्र कुमार, मधुर, ‌श्रीमती राम रानी कटियार, मंन्जू भारतीय, उषा चौहान, विमला मिश्रा,‌राम देवी यादव, ताराचंद, प्रेम नारायण वर्मा,‌ कृष्ण बहादुर सिंह, आनन्द स्वरूप कटियार, हरिशंकर साहू, कमल सिंह, वंशी कठेरिया, आदि अनेको‌ पेशनर उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।