मतगणना के दौरान या बाद में हिंसा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - डीजीपी

                             सर्वेश कुमार पाठक                             

            आज प्रातः 8:00 बजे से शुरू होगी मतगणना         

लखनऊ, उत्तर प्रदेश / डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि यूपी में हिंसा की साजिश का अपडेट मिल रहा है इस संबंध में दोषियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया जाएगा साजिशकर्ता ट्रेस किए जा रहे हैं..डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस कमिश्नर, एसएसपी, एडीजी जोन,आईजी रेंज को उपद्रव करने, अफवाह फ़ैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है...सोशल प्लेटफॉर्म पर अफवाह फ़ैलाने वालों पर भी तत्काल एवं कड़ी कार्रवाई होगी...संदिग्ध लोगों के नंबर सार्विलांस पर लिये गये हैं, 50 हजार से अधिक संदिग्ध, रेडिक्लाइज्ड व्यक्तियों व बिनानाम ट्रोलिंग के लिए  हैंडल बनाने में इस्तेमाल नंबर, ईमेल का डेटा बैंक बनाया गया है और निगरानी शुरू कर दी गई है...दागियों पर सीधी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके हम किसी भी स्थिति में अशांति नहीं फैलने देंगे हमारी व्यवस्था चाकचौबंद है ! संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं! कुल मिलाकर हिंसा एवं अवस्था फैलाने वालों से शक्ति से निपटा जाएगा और उनको किसी भी हालत में बख्सा नहीं जाएगा!

आम शहरी को सलाह दी जाती है कि कृपया अफवाहों से दूर रहें और बिना तथ्यों की बात से बचें !! ना तो अफवाहों पर ध्यान दें और ना ही अफवाहें फैलाएं अमन शांति एवं कानून का राज कायम करने में प्रशासन का सहयोग करें।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।