जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

अजय गुप्ता                                                               हमीरपुर              

  हमीरपुर  28 दिसंबर 2022, बैठक में जिलाधिकारी ने  कहा की कोविड-19 के दृष्टिगत सतर्कता बरती जाए तथा कोविड-19 से निपटने की संबंधित अस्पतालों में पूरी तैयारी रखी जाए । अस्पतालों में पर्याप्त मैन पावर, जांच मशीन एवं अन्य संबंधित मशीन, दवाएं  एवं अन्य सभी संसाधन संसाधन तैयार रखे जाएं । जो भी छोटी मोटी कमियां हैं उन्हें दुरुस्त कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना ,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रेगनेंट वूमेन की पोर्टल पर फीडिंग, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पोर्टल पर बेनिफिशियरी अपलोड करने, फैमिली प्लानिंग , टीकाकरण आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि मां एवं नवजात ट्रैकिंग एप/ मंत्रा एप पर शत प्रतिशत डेटा फीड किया जाय। शत प्रतिशत जन्म पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाय। गर्भवती महिलाओं में एनीमिया न हो इसके लिए नियमित रूप से आयरन की दवाई दी जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य के कार्यों /विभाग के स्वास्थ संबंधी विभिन्न योजनाओं में तेजी लाई जाए ।  गर्भवती महिलाओं ,बच्चों के टीकाकरण आदि पर  विशेष ध्यान दिया जाए, नियमित टीकाकरण से वंचित छोटे बच्चों , गर्भवती महिलाओं को शीघ्र टीकाकरण किया जाए , कहा कि कोई भी नियमित टीकाकरण से वंचित नहीं होना चाहिए। आशा ,आंगनवाड़ी कार्यकत्री,एएनएम एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को नियमित रूप से समयबद्ध ढंग से भुगतान किया जाय , इसमें अनावश्यक देरी नही की जानी चाहिए, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का समय से भुगतान किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए इसमें अनावश्यक पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए । कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पोर्टल पर लाभार्थियों का डाटा समय से फीड कराया जाए। कहा कि फैमिली प्लानिंग के कार्यों में तेजी लाई जाए तथा इसके लिए लोगों की काउंसलिंग की जाए, इसमें डॉक्टरों को जो लक्ष्य दिया गया है लोगों की काउंसलिंग कर उसको प्राप्त किया जाए। कहा कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाए तथा इसमें आशाओं द्वारा 100% डिलीवरी की रिपोर्टिंग एवं विजिट किया जाए।जिलाधिकारी ने क्षयरोग एवं मलेरिया निवारण  कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए इसके रोकथाम एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए । फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र यादव ने बताया कि जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन के दृष्टिगत 10 फरवरी से 27 फरवरी 2023 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें घर-घर जाकर टीम द्वारा सर्वे कर लोगों को एल्बेंडाजोल एवं अन्य दवाइयां दी जाएंगी। इस दौरान  सीएमओ डॉ राम अवतार ,डीडीओ विकास, सीएमएस पुरूष अस्पताल , डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश ,समस्त एमओआईसी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।