हमीरपुर महिला अस्पताल की प्रदेश में 11वीं रैंक एवं जिला पुरुष अस्पताल को 14वीं रैंक, दोनों अस्पतालों को मिलेगा 3.75 लाख का पुरस्कार

 अजय गुप्ता                                                                    हमीरपुर

कायाकल्प अवार्ड : महिला अस्पताल की प्रदेश में 11वीं रैंकजिला पुरुष अस्पताल को 14वीं रैंक, दोनों अस्पतालों को मिलेगा 3.75 लाख का पुरस्कार 

अगस्त माह में हुआ था पुरुष और सितंबर में महिला अस्पताल का असिस्मेंट 

हमीरपुर, 31 दिसंबर 2022, जिला महिला और पुरुष अस्पताल ने कायाकल्प अवार्ड में प्रदेश में क्रमश: 11वीं और 14वीं रैंक हासिल की है। दोनों अस्पतालों को पुरस्कार स्वरूप 3.75 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी, जिसमें 75 प्रतिशत हिस्सा अस्पताल की व्यवस्थाओं और 25 प्रतिशत स्टॉफ को बतौर इनसेंटिव प्रदान किया जाएगा।

कायाकल्प अवार्ड योजना के जिला सलाहकार डॉ.योगेश लहरी ने बताया कि जिला पुरुष अस्पताल का 31 अगस्त और महिला अस्पताल का एक सितंबर 2022 को राज्य स्तरीय  तीन सदस्यीय टीम ने फाइनल आंकलन किया था। इस टीम में डॉ.अर्जुन कुमार, डॉ.सुनील कुमार और कुमार कौशल शामिल थे। टीम ने आठ बिंदुओं पर अस्पताल का रखरखाव, साफ-सफाई, बायो मेडिकल निस्तारण, ईको फ्रेंडली, इन्फेक्शन कंट्रोल, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देने के कार्यों के साथ अस्पताल के  के बाहर की व्यवस्थाओं को परखा था। प्रत्येक बिंदु पर टीम ने दोनों अस्पतालों की मार्किंग की थी। जिसमें महिला अस्पताल ने 89.92 अंक अर्जित करके प्रदेश में 11वीं रैंक हासिल की है। जबकि पुरुष अस्पताल ने 89.56 प्रतिशत अंकों के साथ 14वीं रैंक हासिल की है। दोनों अस्पतालों को 3.75 लाख का पुरस्कार मिलेगा। पुरस्कार की धनराशि का 75 प्रतिशत हिस्सा अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने तथा 25 प्रतिशत स्टाफ को इनसेंटिव के रूप में दिया जाएगा।

महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.फौजिया अंजुम नोमानी ने बताया कि इससे पहले महिला अस्पताल की प्रदेश में 74वीं रैंक थी। स्टाफ की मेहनत और समर्पण की वजह से 11वीं रैंक हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि अगले असिस्टमेंट में इसमें और सुधार किया जाएगा। 

क्या है कायाकल्प अवार्ड योजना

कायाकल्प अवार्ड योजना के जिला समन्वयक डॉ.योगेश लहरी ने बताया कि इस योजना के तहत अस्पताल का तीन चरणों पर आंकलन किया जाता है। प्रथम आंकलन स्वयं अस्पताल के स्तर से होता है। दूसरे आंकलन के लिए बाहरी जनपदों के डॉक्टरों की टीम आती है और तीसरा फाइनल आंकलन राज्य स्तरीय टीम के स्तर से होता है। तीनों आंकलन में अगर अस्पताल 70 फीसदी अंक अर्जित करता है तो फिर उसे कायाकल्प योजना के तहत चयनित कर लिया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।