वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

लोकेशन कौशाम्बी रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव मो 8756319177 🤔आखिर किस नियम के तहत एमडीएम के बजट में होता है प्रधान का हिस्सा - ऑडियो वायरल* वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात कौशांबी--प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए मुफ्त शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मिड डे मील के तहत प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण आहार भी देने का कार्य कर रही है ताकि शिक्षा के साथ-साथ उनका शारीरिक विकास भी हो सके किंतु भ्रष्टाचार की दलदल में हलक तक धंसे कुछ ग्राम प्रधान इस पर भी डांका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं उन्हें इसमें भी अपना हिस्सा नजर आ रहा है । कुछ ऐसा ही मामला जनपद के विकासखंड सरसंवा से निकलकर सामने आया जहां ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय के हेड मास्टर से मिड डे मील की रकम से आधा पैसा मांगने की बात कही जा रही है पीड़ित टीचर का आरोप है कि आधा हिस्सा न देने पर सपाई मानसिकता के एबीएसए के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत उसे निलंबन पकड़ा दिया जाता है। जिसके दो ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। Vo.1--मिली जानकारी के मुताबिक वायरल ऑडियो मं...