Posts

Showing posts from September, 2024

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

Image
लोकेशन कौशाम्बी  रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव  मो 8756319177 🤔आखिर किस नियम के तहत एमडीएम के बजट में होता है प्रधान का हिस्सा - ऑडियो वायरल* वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात कौशांबी--प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए मुफ्त शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मिड डे मील के तहत प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण आहार भी देने का कार्य कर रही है ताकि शिक्षा के साथ-साथ उनका शारीरिक विकास भी हो सके किंतु  भ्रष्टाचार की दलदल में हलक तक धंसे कुछ ग्राम प्रधान इस पर भी डांका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं उन्हें इसमें भी अपना हिस्सा नजर आ रहा है । कुछ ऐसा ही मामला जनपद के विकासखंड सरसंवा से निकलकर सामने आया जहां ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय के हेड मास्टर से मिड डे मील की रकम से आधा पैसा मांगने की बात कही जा रही है पीड़ित टीचर का आरोप है कि आधा हिस्सा न देने पर सपाई मानसिकता के एबीएसए के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत उसे निलंबन पकड़ा दिया जाता है। जिसके दो ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। Vo.1--मिली जानकारी के मुताबिक वायरल ऑडियो मं...

महिला के पति को छोड़ने के एवज में कोतवाल ने मांगी रिश्वत किया महिला के साथ छेड़छाड़ - आरोप

Image
लोकेशन कौशाम्बी  स्लग - महिला के पति को छोड़ने के एवज में कोतवाल ने मांगी रिश्वत किया महिला के साथ छेड़छाड़ - आरोप महिला ने कोतवाल पर आरोप लगाते हुए एसपी कौशांबी से की शिकायत - एसपी ने बैठाई जांच ANCHOR- यूपी के कौशांबी जिले में सैनी कोतवाली इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा पर महिला ने छेड़खानी का बेहद गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि 25 सितंबर की शाम सात बजे उसका पति कमासिन चौराहे पर फल खरीद रहे थे। तभी सैनी कोतवाली के इंस्पेक्टर जयचंद शर्म हमराही सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे और उसके पति को बाइक समेत कोतवाली उठा ले गए। जब उसे जानकारी हुई तो वह कोतवाली पहुंची और पति को बेकसूर थाने में बंद करने का विरोध किया। महिला का आरोप है कि इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा ने उससे कहा कि पांच हजार रुपये लेकर मिले। फिर उसके पति को छोड़ देंगे। महिला पैसे की व्यवस्था कर थाना पहुंची तब इंस्पेक्टर ने महिला को अलग बुलाया जिसके बाद महिला ने रुपये देकर पति को छोड़ने के लिए कहा। तो इंस्पेक्टर महिला से जोर जबरदस्ती करने लगा। जब महिला ने शोर मचाया तो उसे कहीं शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर भगा दि...

वन विभाग ने यदि समय रहते नही खोली आंख तो कई लोगों की जा सकती है जान,चपेट में आ सकते है कई मकान

Image
  ब्रेकिंग सिराथू कौशांबी  ➜ बाल बाल बचे ग्रामीण ,होते होते टला एक बड़ा हादसा ➜ वर्षो पुराना विशालकाय इमली के पेड़ का आधा हिस्सा हुआ जमींदोज ➜ विशालकाय इमली के पेड़ का आधा हिस्सा मकान के बगल में गिरा जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते होते बचा ➜ जबकि अभी भी खड़ा है आधा पेड़ जो की अंदर से पूरी तरह हो चुका है खोखला ➜ यदि वन विभाग समय रहते नही  लिया मामले को संज्ञान में तो किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा  ➜विशालकाय पेड़ अंदर से खोखला है किसी भी समय बचा हुआ आधा पेड़ हो सकता है जमींदोज ➜ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है किसी भी समय हो सकता बड़ा हादसा ➜मामला जनपद कौशांबी के सिराथू रेंज अंतर्गत डोलची गांव का जो कि सिराथू रेंज ऑफिस से महज चंद कदम है दूर। बाइट - गया प्रसाद ग्रामीण रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव संवाददाता हिंदी दैनिक /साप्ताहिक भारत मंजरी कौशांबी  Mo 8756319177

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप

Image
  ब्रेकिंग   कौशाम्बी  ➡निजी हॉस्पिटल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा  ➡परिजनों ने इलाज में लापरवाही करने का डॉक्टरों पर लगाया आरोप  ➡पुलिस ने मामला शांत कराकर शव पोस्टमार्टम को भेजा ➡सड़क हादसे में घायल था युवक,आनन फानन परिजनों ने युवक को लेकर पहुंचे थे अस्पताल ➡मामला जनपद कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत लाइफ केयर हॉस्पिटल का बताया जा रहा है  रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ कौशांबी हिंदी दैनिक/साप्ताहिक भारत मंजरी  Mo 8756319177