Posts

Showing posts from July, 2025

शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ हवन पूजन व विशाल भंडारा का हुआ आयोजन

Image
  जहानाबाद (फतेहपुर) कस्बे के मोहल्ला कटरा चुनपुज में स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में शिव परिवार की स्थापना के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विद्वान पंडित राम सहाय बाजपेई सज्जन शुक्ला लव कुश द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कर विधि विधान पूर्वक शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके पूर्व मोहल्ले वासियों ने डीजे की धुन पर विशाल शिव परिवार की मूर्ति के साथ नगर भ्रमण किया और कैलाश मंदिर के सामुदायिक मिलन केन्द मे विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें भक्त जनों ने प्रसाद चखा।  इस दौरान देवी प्रसाद नाथूराम सोनेलाल अखिलेश कुमार शंकर लाल जगत राम लाल महावीर किशन लाल करौड़ी जगदीश मिश्रीलाल देवानंद राजाराम राम प्रसाद छत्रपाल व सभासद महेश कुमार चौरसिया सुरेश चन्द भोला अवस्थी अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।