Posts

Showing posts from May, 2025

*क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री की पहल पर फतेहपुर डिपो ने चलाई फतेहपुर जहानाबाद हमीरपुर बस लोगों ने खुशी जताई।*

Image
जहानाबाद (फतेहपुर) जहानाबाद से प्रातः 6:20 बजे फतेहपुर डिपो की बस परास बरीपाल अनूपुर मोड़ होते हुए हमीरपुर पहुंचेगी प्रात:9 बजे हमीरपुर से जहानाबाद और जहानाबाद से प्रात:10:00 बजे फतेहपुर को प्रस्थान करेंगी जो दोपहर 2:15 बजे फतेहपुर से जहानाबाद होते हुये हमीरपुर से वापस जहानाबाद में रात्रि विश्राम करेंगी।इससे लोगो मे खुशी की लहर है।  जनमानस की मांगपर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल व पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी के पहल पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बस चलाई जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुये  उदय नारायण एडवोकेट सभासद महेश कुमार चौरसिया  रामबली निषाद आदित्य सिंह सेंगर सभासद शिवकुमार त्रिवेदी सतीश सैनी शिवसागर सोनकर आदि ने स्वागत किया।