प्रसव कराने के लिए तीमारदारों से स्टाफ नर्स का घूस लेते वीडियो वायरल

प्रसव कराने के लिए तीमारदारों से स्टाफ नर्स का घूस लेते वीडियो वायरल -- कौशांबी ---ज़िले में स्टाफ नर्स द्वारा रिश्वत खोरी का मामला सामने आया है। यहां सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स द्वारा प्रसव कराने के लिए तीमारदार से रिश्वत मांगी गई। स्टाफ नर्स ने पैसा नही देने पर डिस्चार्ज करने की धमकी भी दी।सूत्रों की माने तो तीमारदार ने स्वयं रिश्वत खोरी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। VO--चायल सीएससी पर एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए भर्ती किया गया था। इसके बाद स्टाफ नर्स ने प्रसव कराने के नाम पर रिश्वत की मांग की, यहां तक कि वीडियो में स्टाफ नर्स यह भी बोलती नजर आ रही है कि अगर पैसा नही दोगे तो तुम्हारे मरीज को डिस्चार्ज कर दूगी। हालांकि तीमारदार ने पहले ही 5 सौ की दो नोट टेबल पर रख दी थी। लेकिन स्टाफ नर्स इतने पैसे से खुश नही थी। और उसने और पैसों की डिमांड की, वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि तीमारदार स्टाफ नर्स से गिड़गिड़ा रहा है कि उसके पास अब सिर्फ 50 रुपए ही बचे है। इस पर नर्स बोल रही है कि वो उतना पैसा ही ले रही है जितना लगता है। इससे साफ ...