Posts

Showing posts from August, 2024

प्रसव कराने के लिए तीमारदारों से स्टाफ नर्स का घूस लेते वीडियो वायरल

Image
प्रसव कराने के लिए तीमारदारों से स्टाफ नर्स का घूस लेते वीडियो वायरल -- कौशांबी ---ज़िले में स्टाफ नर्स द्वारा रिश्वत खोरी का मामला सामने आया है। यहां सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स द्वारा प्रसव कराने के लिए तीमारदार से रिश्वत मांगी गई। स्टाफ नर्स ने पैसा नही देने पर डिस्चार्ज करने की धमकी भी दी।सूत्रों की माने तो तीमारदार ने स्वयं रिश्वत खोरी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। VO--चायल सीएससी पर एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए भर्ती किया गया था। इसके बाद स्टाफ नर्स ने प्रसव कराने के नाम पर रिश्वत की मांग की, यहां तक कि वीडियो में स्टाफ नर्स यह भी बोलती नजर आ रही है कि अगर पैसा नही दोगे तो तुम्हारे मरीज को डिस्चार्ज कर दूगी। हालांकि तीमारदार ने पहले ही 5 सौ की दो नोट टेबल पर रख दी थी। लेकिन स्टाफ नर्स इतने पैसे से खुश नही थी। और उसने और पैसों की डिमांड की, वीडियो में साफ सुना जा सकता है   कि तीमारदार स्टाफ नर्स से गिड़गिड़ा रहा है कि उसके पास अब सिर्फ 50 रुपए ही बचे है। इस पर नर्स बोल रही है कि वो उतना पैसा ही ले रही है जितना लगता है। इससे साफ पता

मुफ्त उपचार की उम्मीद से आये मरीजों के साथ छलावा, सरकार का निःशुल्क इलाज का दावा बेअसर

Image
🔹 उपलब्ध है जब अच्छी कम्पनी की ब्रांडेड दवाएं फिर क्यों मरीजों को लिखी जा रही हैं कमीशन वाली बाहरी दवाएं।                           ✍️धीरेन्द्र सिंह राणा ✍️                          फतेहपुर। जनपद के जिला अस्पताल में  निःशुल्क इलाज का दावा बेअसर साबित हो रहा है। कुछ चिकित्सक एक रुपये के सरकारी पर्चे के अलावा छोटी पर्ची पर मरीजों को अलग से दवा लिख रहे हैं। यह स्थिति तब है, जब जिला अस्पताल में अधिकतर रोगों की दवाएं मुफ्त में उपलब्ध है। बता दें कि जब से जनपद फतेहपुर में अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है तब से मरीजों को प्राचार्य डाक्टर आरपी सिंह के प्रयास से नित नई सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। आज यहां अधिकतर रोगों के इलाज के लिए अच्छी कम्पनी की ब्रांडेड दवाएं निःशुल्क उपलब्ध है। फिर भी कुछ डाक्टर अपनी आदतों से बाज नही आ रहे हैं, और निजी स्वार्थवश बाहर की कमीशन वाली महंगी दवाएं मरीजों को लिख रहे हैं। जबकि यहां दो प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र भी है जहाँ सस्ती व अच्छी दवायें उपलब्ध है। आपको बता दें कि यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकारी अस्पताल क